सहयोग कैसे करें ?
-
पहली रोटी गाय की 11 रूपये प्रतिदिन के हिसाब से प्रति माह,त्रैमासिक एवं सालाना तौर पे आप गौ माताओं के लिए बुक करवा सकते है ।
-
अपने परिवार में जन्मदिन, विवाह की वर्षगाँठ व पुण्यतिथि आदि अवसरों पर गौ-माताओं के खाने लिए सवामणी लगाकर आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं । राशि 3100 रूपये
-
गौमाताओं के आहार हेतु हरा चारा, तूड़ी आदि का दान करके पुण्य प्राप्त कर सकते हैं |
-
गौदान करके का अर्जित करें। इसके लिये 31000 रुपये की राशि निर्धारित की गई है। आप “मात-पिता गौधाम परिवार” के माम्चिक सदस्य बन कर भी सहयोग कर सकते हैं। मासिक सदस्य बनने के लिये 500, 400, 200 अथवा इससे अधिक कोई भी राशि का चुनाव आप कर सकते हैं |
-
गौमाता को विधिवत गोद लेकर भी आप अपनी सेवा अर्पण कर सकते हैं | इसके लिये गोद ली गई गाय का खर्चा 1100 रुपये प्रतिमास या 11000 रुपये प्रतिवर्ष अथवा 111000 रुपये गाय के जीवनपर्यन्त निर्धारित किया गया है। आप किसी भी स्कीम का चयन कर सकते हैं।
-
मात-पिता गौधाम के निर्माण में ईंट, रेत, बजरी, सीमेंट, सरिया आदि देकर सहयोग कर सकते हैं।
-
आप आर्थिक सहयोग के बिना भी तन और मन से गाय की सेवा कर पुण्य के भागीदार बन सकते हैं।
-
गौ माताओं के लिये अन्न दान कर सकते हैं ।
-
गौ माताओं के इलाज के लिए दवाईयाँ दान कर सकते हैं|
-
मात-पिता गौधाम में लगने वाले फ्री मेडिकल कैम्प में सहयोग कर सकते हैं ।
-
मासिक भण्डारा लगवा सकते हैं
-
गौ माताओं की सेवा करने वाले ग्वालों के लिए चलने वाली रसोई में राशन की सेवा दे सकते हैं|
-
आने वाले समय में जल्द ही देसी कोटेज, नेचुरोथरेपी Treatment, योगा और गौ ध्यान केन्द्र बनाने पर विचार चल रहा है उसमें भी आप अपना सहयोग दे सकते हैं |
Donate us & Get Benefits:
Exempt U/S 80G of Income Tax Act,1961. Vide Order No. CIT A.A-1/CHD/Tech. BR./2011-12/7465 dated 23-03-2012 Valid in Perpetuity.

आप अपनी सहयोग राशि बैंक अथवा ड्राफ्ट या सीधे बैंक अकाउंट में भी जमा करवा कर हमें सूचित कर सकते हैं |
अकाउंट का विवरण निचे दिया जा रहा है :-
Maat Pitah Gaudham Trust (Regd.)
• State Bank of India
Industrial Area Phase-II, Chandigarh Account Number: 32074783180 IFC CODE: SBIN0007501
• ICICI BANK
Industrial Area Phase-I, Chandigarh Account Number : 341601099284 IFS CODE : ICIC0003416
• PAYTM- +917527005492